अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का किया गया सम्मान वृद्धो को मतदान सुविधाओं के बारे में दी गई जानकारी

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का किया गया सम्मान
वृद्धो को मतदान सुविधाओं के बारे में दी गई जानकारी
अनूपपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जनध्वरिष्ठ नागरिक दिवस 1 अक्टूबर 2023 के अवसर पर जिला, जनपद तथा ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय स्तर पर वृद्ध जनों के सम्मान में समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया गया इस अवसर पर विविध आयोजन जिले भर में किए गए। अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा अजीत तिर्की तथा जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा कोतमा अनुभाग अंतर्गत ग्राम बहेराबांध तथा कोठी सहित अन्य ग्रामों में 80 वर्ष से ऊपर उम्र के मतदाताओं का वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर 2023 के अवसर पर शाल, श्रीफल तथा पुष्पहार पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। पुष्पराजगढ़ अनुभाग अंतर्गत वृद्ध जन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक के उम्र के बुजुर्गों का सम्मान किया गया इस अवसर पर तहसीलदार पुष्पराजगढ़ अनुपम पांडे ने मतदान केंद्र क्रमांक 150 धर्मदास में वृद्ध जनों का सम्मान किया उन्होंने ग्राम जुहली स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 165 में 100 वर्षीय मतदाता नगेशिया पति छोटू का शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया अनुभाग अनूपपुर अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो में 80 वर्ष की उम्र से ज्यादा के मतदाताओं का सम्मान किया गया तथा उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदान की जाने वाली सुगम, सरल व समावेशी मतदान सुविधा के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जिले भर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का जहां एक और सम्मान किया गया वहीं उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्राप्त होने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी देते हुए उनसे मतदान दिवस पर मतदान आवश्यक रूप से करने की अपील की गई बुजुर्ग जनो ने लोकतंत्र के महायज्ञ में आवश्यक रूप से मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया।