हिट एंड रन कानून का विरोध लगातार बदरा में जारी नए परिवहन नियम के विरोध में ड्राइवर का शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी

हिट एंड रन कानून का विरोध लगातार बदरा में जारी
नए परिवहन नियम के विरोध में ड्राइवर का शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी
अपने हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे ड्राइवर संघ
कोतमा- अनूपपुर जिले सहित पूरे भारतवर्ष में हिट एंड रन कानून और नए परिवहन नियम के विरोध में ड्राइवर का विरोध प्रदर्शन जारी है इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के थाना भालू माडा के अंतर्गत ग्राम बदरा तिराहा में एन एच 43 में सैकड़ो की संख्या में ड्राइवर द्वारा आज दिनांक 2 जनवरी 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए अनुरोध किया कि यह काला कानून जब तक वापस नहीं होता है तब तक ड्राइवर कोई भी गाड़ी नहीं चलाएगा चाहे वह आवश्यक सेवा हो या कोई और सेवा हो बदरा तिराहा में ड्राइवरों के आंदोलन को गति दे रहे ड्राइवर वीरेंद्र दुबे ने बताया कि भारत सरकार ने ड्राइवर के विरोध में काला कानून लाया है जो दुखदाई देने वाला कानून है हम लोग अपना काम धाम छोड़कर रोड पर उतरे हैं इसे हर हाल में सरकार को वापस लेना होगा हम 10 हजार तनख्वाह पाने वाले ड्राइवर 10 लाख रुपए जुर्माना कहां से भरेंगे और 10 साल की सजा कैसे कटेगा हमारा परिवार नहीं है क्या नेताओं का भी परिवार है और उनको कुछ नहीं होना है जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा हम गाड़ियां नहीं चलाएंगे हम ड्राइवर कभी नहीं चाहते की दुर्घटना हो यह आकस्मिक दुर्घटना होती है लेकिन मोदी और अमित शाह ने इस कानून को लाकर हमको मजबूरन रोड में ला दिया है और यह काला कानून वापस ले लेंगे तो हम अपने-अपने काम पर चले जाएंगे हम भी खुश रहेंगे आप भी खुश रहोगे जनता भी खुश रहेगी नही तो और जनता परेशान होगी आज पेट्रोल बंद हुआ है कल हर चीज बंद हो जाएगी महंगाई चरम पर चली जाएगी और लोग भूखों मरने लगेंगे हम सब ड्राइवर बंधु एक हैं और अंतिम तक एक रहेंगे और अंतिम सांस तक लड़ेंगे