पाली पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलाशा,19 अप्रैल को घुनघुटी सामीप एन एच 43 से 100 मीटर अंदर जली कार की डिग्गी  में मिला था जला हुआ युवक का शव

उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत  मदारी ढाबा के पास एन एच-43 सड़क मार्ग से 100 मीटर अंदर अर्जुनी जाने वाले कच्चे पगडण्डी मार्ग में बीते दिनों 19 अप्रैल को जली हुई कार में युवक का जला हुआ शव पाया गया था।

जिसका खुलाशा करते हुए उमरिया पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना में मरने वाले यूवक की पहचान जली हुई कार एवम अन्य बरामद साक्ष्य से जयदीप सिंघ निवासी गोसलपुर के रूप में हुई थी जो की हाल में अनूपपुर में रहता था ।

उक्त घटना की विवेचना के दौरान पता चला की बीते 18 अप्रैल को म्रतक अनूपपुर में ही  अपने साथी दानिश मांशूरी,शाहिल मांशूरी और अनुराग केशरवानी  तीनो निवासी अनूपपुर के साथ शराब पार्टी की इसी दौरान म्रतक से युवकों की कहा सुनी हो गई और इसी से दौरान तीनो युवकों ने मिलकर म्रतक के साथ हाथापाई की और इंटर लॉक की चाबी से म्रतक के आँखे फोड़ दी और शर्ट से म्रतक की नाक दबा दी और गला घोंटकर हत्या कर दी।घटना को छुपाने तीनो आरोपी म्रतक को उसी की कार की डिक्की में रखकर पाली थाना क्षेत्र के घुनघुटी NH-43 से लगभग 100 मीटर अंदर छोड़कर चले गए और और रात को पुनः घटना स्थल पर आकर कार में आग लगाकर फरार हो गए कार जलने की सूचना 18-19 अप्रैल की दरीमियान रात ग्रामीणों ने दी थी जिसके बाद मामले को पंजीबद्ध करते हुए पाली पुलिस ने जांच विवेचना करते हुए तीनो आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं फरार आरोपी साहिल पिता रहीश मनशूरी को  जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है ।