पहल: अक्षय नवमी पर युवाओं की अनोखी पहल जरूरतमंद वृद्ध व दिव्यांग जनों को सूखा राशन,फल व गर्म कंबल का वितरण युवाओं ने लिया सेवा का संकल्प

पहल: अक्षय नवमी पर युवाओं की अनोखी पहल जरूरतमंद वृद्ध व दिव्यांग जनों को सूखा राशन,फल व गर्म कंबल का वितरण
युवाओं ने लिया सेवा का संकल्प
उमरिया- अक्षय नवमी के इस पावन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया अनोखी पहल नज़र आईं। जिसमें युवाओं की टोली नगर के विभिन्न बस्तियों में वृद्ध व दिव्यांग जनों को चिन्हित कर उन्हें सूखा राशन,फल,बिस्कुट व ठंड से बचाव के लिए गरम कंबल वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी युवा टीम उमरिया के द्वारा अक्षय नवमी के इस पावन पर छोटा सा प्रयास कर उन जरूरतमंद वृद्धि व दिव्यांग जनों को खुशियों से भरा पैकेट व ठंड से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि छोटा सा प्रयास हमारा खुशियों से खिल उठे जहान सारा इसी उद्देश्य के साथ खुशी पल के तहत उन जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उन्हें दो पल की खुशियां देने का एकछोटा सा प्रयास किया जा रहा है।जरूरतमंद की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व है।युवाओं को अपने व्यस्त समय में से कुछ समय सेवा के लिए जरूर निकालना चाहिए क्योंकि की सेवा करने से ही पुण्य जरूरतमंद मिलता है।खुशी सेन कहा कि हमने अपनी टीम का ध्येय वाक्य मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है रखा है इस कथन को चरितार्थ करते हुए समय -समय पर जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाती है। खुशियों से भरा पैकेट व गर्म कंबल मिलते ही वृद्ध महिला का खुशी का ठिकाना नहीं रहा युवाओं के इस प्रयासों कि जिले के निवासी काफी सराहना भी कर रहे हैं। इस दौरान समाजसेवी हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, अंजली बैगा,शुभम साहू,रोशनी कोल व सभी उपस्थित रहे।