*अखिल भारतीय कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने रमेश सिंह पहुंचे रायपुर* @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

*अखिल भारतीय कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने रमेश सिंह पहुंचे रायपुर*
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 85वां अधिवेशन 24 से 27 फरवरी तक रायपुर में होना है जिसमें अनूपपुर जिले से भी प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगा । जिला अध्यक्ष रमेश सिंह की अगुवाई में अनूपपुर का भी प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को रायपुर पहुंचा जिसमें पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूंदेलाल सिंह, लक्ष्मणदास बाल योगी, संतोष पांडे भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे |
अधिवेशन में जाने से पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि 3 दिनों तक में रायपुर में हो रहे अधिवेशन में पॉलिटिकल, इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर, किसानों से लेकर सामाजिक न्याय,रोजगार के मुद्दे पर बात होगी.
राहुल सोनिया पहुंचे रायपुर
शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे सोनिया गांधी और राहुल गांधी विशेष
विमान से रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
मोहन मरकाम सहित अन्य नेताओं ने किया।
अभी जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक कल यानी 25 फरवरी को दोपहर 11.30 बजे सोनिया गांधी महाधिवेशन को संबोधित करेंगीं। जबकि राहुल गांधी 26 फरवरी को पहले सत्र में महाधिवेशन को संबोधित करेंगे।