अजय सिंह राहुल का कांग्रेस कार्यकर्त्ता करे भव्य स्वागत  - रमेश  सिंह

अनूपपुर / कांग्रेस पार्टी के विंध्य क्षेत्र  कद्दावर नेता नेता अजय सिंह राहुल का एक दिवसीय दौरा  अनूपपुर में  हो रहा  है जहाँ वे  कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक  लेगे, कागज जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि राहुल गांधी जी के ब्यौहारी कार्यक्रम की तैयारी को  लेकर अजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष म.प्र. विधानसभा का दिनांक 25 जुलाई को दोपहर  01:30 बजे अनूपपुर आगमन   हो रहा  है, जहाँ जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन  अनूपपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों वरिष्ठ कांग्रेसजन तथा कार्यकर्ताओं की बैठक लेगे, जिसमें  समस्त कांग्रेस जनों से अपील की गई है कि  उक्त बैठक कार्यक्रम में  पहुंचने का कष्ट करें |