अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर हुए फरार- रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर हुए फरार- रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग
शहडोल। थाना जयसिंहनगर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुसरवाह वार्ड नंबर 13 में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बंद कमरे में से अलमारी के ताले की चाबी तलाश कर लाखों की नगदी सहित आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गए हैं। क्षेत्र में आए दिन चोरी कर एवं घटना को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। बताया जाता है कि जयसिंहनगर के निवासी विपिन चतुर्वेदी के घर का बाउंड्रीबाल कूदकर। 14 जनवरी 2024 की रात जब घर के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे।तभी अज्ञात चोरों ने बाउंड्री कूदकर अंदर जाकर कमरे में रखी अलमारी का ताला खोलकर कर,तहरीर के अनुसार लाखों के सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी लेकर फरार हो गए। जब परिजनों ने सुबह अलमारी का ताला खुला और सामान इधर-उधर बिखरा देखा तो उनके होश उड़ गए चोरी की घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई।घटना पर पहुंची पुलिस को पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया है, कि क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। क्षेत्र में पुलिस गस्त को नहीं पहुंचती है। जब किसी घटना की सूचना दी जाती है, उसी समय पुलिस पहुंचती है।थाना क्षेत्र में निरंतर हो रही एक के बाद एक चोरी की घटना से क्षेत्र में चोर बैखौप है।चोरों में पुलिस का कोई भय नहीं है।थाना प्रभारी एस पी चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है।जांच कर सख्त कार्यवाही की जायेगी