अज्ञात वाहन के ठोकर से अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार की स्थल पर मौत- रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

अज्ञात वाहन के ठोकर से अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार की स्थल पर मौत- रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में बुधवार की रात पसला गांव के पास अनूपपुर में अपनी पान दुकान बंद कर पसला स्थित घर जा रहे 48 वर्षीय सुरेश यादव पिता सीताराम यादव पर कोतमा की ओर से आ रहे अज्ञात बड़े वाहन द्वारा ठोकर मारने के कारण मोटरसाइकिल सवार सुरेश यादव की मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना पर मृतक के शव को देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव विच्छेदन कक्ष के फ्रीजर में रखकर गुरुवार की सुबह पुलिस चौकी अनूपपुर द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण की डायरी कोतवाली थाना अनूपपुर को अग्रिम कार्रवाही हेतु भेजा गया है।