बार-बार हो रही कटौती से 15 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
मेंटेनेंस के नाम पर काटी जा रही बिजली
जैतहरी। इन दिनों नगर में अटल ज्योति की सप्लाई बार बार बंद करने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेंटनेंस के नाम से काटी जा रही बिजली को लेकर लोगों में अब आक्रोश पनपने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक बार स्थाई रूप से लाईट बंद कर पूरी व्यवस्था को सुधार दिया जाए ताकि बार बार की कटौती से मुक्ति मिल सके। सोमवार को 12 बजे से 4 बजे तक बिजली कटौती रहीं, जिससे लोग परेशान होते रहे। गांव में अटल ज्योति योजना के अंतर्गत बिजली सप्लाई दी जा रही है, जो मेंटनेंस के नाम से बंद की जा रही है। अभी स्थिति यह है कि ट्रांसफार्मर की लीड खराब है तो वहीं लाईनों में जगह जगह ज्वाइंट लगे हैं। जो कभी भी टूटकर गिर जाते हैं। बिजली कंपनी की मनमानी के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। जबकि गांव में जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लाईट नहीं होने के कारण जलप्रदाय भी प्रभावित हो रहा है। बिजली नहीं होने के कारण 15 गांव के ग्रामीण परेशान हो रहा है। ग ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सुधार कार्य करने की बात कही है।