मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद नगर पालिका कर्मियों पर मामला दर्ज, अतिक्रमण को लेकर हुआ था विवाद जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान नपा कर्मचारियों ने की थी मारपीट

मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद नगर पालिका कर्मियों पर मामला दर्ज, अतिक्रमण को लेकर हुआ था विवाद
जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान नपा कर्मचारियों ने की थी मारपीट
कोतमा - नगर पालिका कर्मचारियों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया।जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 जनवरी को नगर पालिका कोतमा के कर्मचारियों का वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों से मारपीट किए जाने का है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर लोगों ने कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले में नगर पालिका कर्मचारियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर किया था।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार बाबूलाल केसरवानी पिता स्वर्गीय राम बहोरी केसरवानी ने थाने पहुंचकर नगर पालिका कोतमा के राजस्व निरीक्षक योगेंद्र नाथ तिवारी एवं अन्य कर्मचारियों के के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया कि 23 जनवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान कर्मचारियों ने गाली-गलौज के साथ ही मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। कोतमा पुलिस मामले में राजस्व निरीक्षक योगेंद्र नाथ तिवारी एवं अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
पूर्व में ही दर्ज हो चुका है अपराध
इस मामले में नगर पालिका कोतमा के अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों से मारपीट किए जाने तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत पर बाबूलाल, सरोज, श्री राम एवं सचिन केसरवानी के विरुद्ध पूर्व में ही अपराध दर्ज किया जा चुका था।