अतिरिक्त लोक अभियोजक के 01 पद पर नियुक्ति के पैनल हेतु अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित 

अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर के अपर सत्र न्यायालयों की संख्या अनुसार अतिरिक्त लोक अभियोजकों के 01 पद पर 4-4 नामों के पैनल के विरूद्ध इच्छुक अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने बताया है कि अतिरिक्त लोक अभियोजक पद के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम 7 वर्ष का विधिक अनुभव होना चाहिए तथा आयु 62 वर्ष से कम होना चाहिए। अधिवक्ताओं के विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नही होना चाहिए। उक्त के संबंध में निर्धारित मापदण्ड अनुसार (समस्त आवश्‍यक दस्तावेजों सहित) नवीन मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुरूप अधिवक्ता अपना आवेदन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर के समक्ष में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर के अनुशंसा के आधार पर पैनल मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग भोपाल की ओर प्रेषित किया जाएगा।