अत्यावश्‍यक सेवाएं बाधित न हों यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी-कलेक्टर

 

@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला 

 

अत्यावश्‍यक सेवाओं को जारी रखने संवेदनशीलता बरतें-पुलिस अधीक्षक

 

ड्रायवर, ट्रांसपोर्टर तथा पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की बैठक 

 

अनूपपुर 01 जनवरी 2024/ ड्रायवरों के हड़ताल से जनजीवन प्रभावित न हो तथा किसी तरह की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो इसे दृष्टिगत रख कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने जिले के पेट्रोल पम्प संचालकों व ट्रांसपोर्टरों व ड्रायवरों के साथ अलग-अलग बैठक कर सकारात्मक वस्तुस्थिति के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक कर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली द्विवेदी, एसडीओपी, तहसीलदार पुष्पराजगढ़, तहसीलदार कोतमा, थाना प्रभारी उपस्थित थे। 

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कहा कि हड़ताल की वजह से अति आवश्‍यक सेवाएं प्रभावित न हों, इस पर सभी विचार करें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना हम सबकी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है। अवरोध के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित होता है, जिससे अति आवश्‍यक सेवाओं के प्रभावित होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने वाहन चालकों से सकारात्मक भाव से प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी तरह वाहन चालकों का रोल भी समाज के लिए महत्वपूर्ण है। 

      बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने सामाजिक पहलुओं की चर्चा करते हुए वाहन चालकों को अति आवश्‍यक सेवाओं को जारी रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता के साथ सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि जनजीवन प्रभावित न हो इस बात पर वाहन चालक विचार करें, जिससे कोई अप्रिय स्थिति न होने पाए। 

बैठक में वाहन चालकों, वाहन मालिक तथा ट्रांसपोर्टरों ने अपनी बातें रखीं।