अदम्य युवा सेवा समिति के द्वारा आयोजित की जाएगी राज्यस्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ 2024(10वा वर्ष )

अदम्य युवा सेवा समिति के द्वारा आयोजित की जाएगी राज्यस्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ 2024(10वा वर्ष )
शहडोल/ स्वामी विवेकानंद जयंती व गणतंत्र दिवस के पर अदम्य युवा सेवा समिति व अदम्य खेल अकादमी ,शहडोल (म•प्र•) के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस बार भी राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल मे किया जा रहा है।
प्रतियोगिता को धावक और धविका 2 वर्गो मे आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता मे भाग के लिए खिलाडियों की आयु 12 से 25 के मध्य व म•प्र• का मुलनिवासी होना आनिवार्य है।
पंजीयन के लिए अपना नाम,जन्मतिथि,पता व मोबाईल नंबर 7415792614 मे भेजे।
●पंजीयन-20/12/23 से 05/01/24
●चयन दौड- 1500 मी•, 07/01/24
चयन दौड से स्पेशल 26 धावक-धविकाओ का चयन किया जायेगा।
●मुख्य दौड-1600 मी•,12/01/24
●पुरूस्कार वितरण-26/01/24
बेहतर धावक की खोज मे आप सभी अपनी सहयोग दे
स्थान-स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम,शहडोल (म•प्र•)