अधिवक्ता संघ चुनाव में होगा आज मतदान 301 मतदाता करेंगे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पद के 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला देर शाम तक का आएगा परिणाम  
सहसचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचित 
अनूपपुर।
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव हेतु आज मतदान होगा निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता दुगेन्द्र भदौरिया ने बताया कि मतदान सुबह 10ः30 से 3 बजे तक जिला अभिभाषक संघ के मतदान केन्द्र में सम्पन्न होगा। इस मतदान में 301 मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पद के लिए मतदान करेंगे वही सहसचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है निर्वाचन अधिकारी से सभी अधिवक्ता मतदाताओं से समय पर मतदान करने की अपील की है मतदान के उपरान्त आज ही शाम 4 बजे से मतगणना होगी देर शाम तक परिणाम आने की सम्भावना है।
संतोष और जगदीष के बीच है मुकाबला
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता संतोष सिंह और अधिवक्ता जगदीष पाडेण्य के बीच मुकाबला है। वही उपाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता मो0 इजराइल, अधिवक्ता महेन्द्र कुमार पटेल के बीच फैसला होगा। तथा सचिव पद हेतु- अधिवक्ता रामकुमार राठौर और अधिवक्ता विश्वदीपक श्रीवास्तव के बीच मतदाता करेगें फैसला होगा। वही सह सचिव पद हेतु अधिवक्ता गणेश गिरी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता नवनीत प्रताप सिंह तथा पुष्तकालय अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता अजीत कुमार नापित निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है।