ऑक्सीजन के बिना हमारा रहना,जीना है मुस्किल-हीरा सिंह
वनो से हमें मिलती है विभिन्न तरह की औषधियां-डीएफओ अहिरगवां के टिटही जैतहरी में अनुभूति का हुआ आयोजन- रिपोर्ट @शशिधर अग्रवाल

अनूपपुर /  जिले के वन परिक्षेत्र अहिरगवा अंतर्गत टिटही-जैतहरी के वन बीट में सरई,टिटही-जैतहरी के 126 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए पुष्पराजगढ़ जनपद के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि ऑक्सीजन के बिना हमारा रहना,जीना मुश्किल है पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिले इस हेतु वनों वन्यप्राणियों एवं प्रकृति की संरचना को बनाए रखना आवश्यक है उन्होंने बच्चों से अपने जन्मदिन की अवसर पर पौधारोपण कर उसे आगे बढ़ाने का आह्वान किया इस दौरान अनूपपुर डीएफओ एस,के,प्रजापति ने बच्चों से कहा कि वनों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां प्राप्त होती हैं साथ ही वनों में रहने वाले वन्यप्राणियों का संरक्षण,वनों की रक्षा के लिए आवश्यक है हमें वनों को कटने वन्यप्राणियों के अवैध शिकार को रोकने का प्रयास करना चाहिए बच्चे भविष्य की पीढ़ी है जिन्हें आने वाले समय में प्रकृति की संरचना बनाए रखना में अहम भूमिका निभानी होगी,एसडीओ वन पुष्पराजगढ़ प्रदीप कुमार खत्री ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण बचाए रखने हेतु आवश्यक पहल करना चाहिए उन्होंने अनुभूति कार्यक्रम के इस बार होने वाले मैं भी बाघ थीम के तहत बच्चों को गीत का प्रदर्शन कराते हुए नारे भी लगवाए इस दौरान कार्यक्रम के प्रेरक मनीष कुमार,शशिधर अग्रवाल ने बच्चों को वन भ्रमण कराते हुए वनों में पाए जाने वाले विभिन्न तरह की पेड़ पौधों औषधि पेड़ों की जानकारी दी तथा कंट्रोल टंच,वन सुरक्षा,पानी के संग्रहण के साथ चिपको आंदोलन के तहत बच्चों को पेड़ों से लिपटवा कर पेड़ों को ना काटने का शपथ दिलाया इस दौरान शासकीय प्रेरक रिचर्ड रेगी राव,जेपी साहू,एम,पी,सिंह,नर्मदा प्रसाद पटेल के साथ वन परीक्षेत्र अधिकारी अहिरगवां अजेंद्र सिंह ने बच्चों को वनों में पाए जाने वाले विभिन्न तरह के सामग्रियों की वन भ्रमण एवं कार्यक्रम दौरान जानकारी दी, जनप्रतिनिधियों एवं छात्रों द्वारा पौधा रोपण किया गया,आयोजन मे विद्यालयों के शिक्षक वन परिक्षेत्र अहिरगवां के परिक्षेत्र सहायक,वनरक्षक,सुरक्षाश्रमिक,क्षेत्र के कई सरपंच एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित रहे हैं।