एसडीएम अनूपपुर एवं जैतहरी ने बैठक कर पंचायत के मैदानी अमले को निर्वाचन कार्यों के संबंध में दिए निर्देश

एसडीएम अनूपपुर एवं जैतहरी ने बैठक कर पंचायत के मैदानी अमले को निर्वाचन कार्यों के संबंध में दिए निर्देश
अनूपपुर। अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं ज्वाइंट कलेक्टर जैतहरी ने जनपद सभागार जैतहरी में जैतहरी जनपद के समस्त सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायकों की बृहद मीटिंग लेकर मतदाता सूची में 11 सितंबर 23 तक सभी के नाम जुड़वाने, हटाने तथा संषोधन के कार्य को सुनिश्चित करने तथा मतदान केन्द्रों में पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प आदि बुनियादी सुविधाओं के संबंध में मतदान केन्द्रवार समीक्षा की गई। बैठक में दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 प्लस मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी देते हुए आवश्यकक व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में मतदाता जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान की अनिवार्यता तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में मिले मतदान के अमूल्य अधिकार से अवगत कराकर मतदान दिवस में मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। बैठक में जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एम. मिश्रा सहित ग्राम पंचायतों का मैदानी अमला उपस्थित रहा।