अनूपपुर/अमलाई - जिले का अमलाई रेलवे स्टेशन रेलवे कर्मचारियों के लिए कमाई का अड्डा तो है वही नशा करने की जगह बन चुकी है। बीती रात्रि टिकट काउंटर टिकट लेने आए नगर परिषद बरगवां अमलाई 02 वार्ड के निवासी व्यक्ति के द्वारा 24 तारीख की डेट की टिकट लेने के लिए फॉर्म दिया गया, काउंटर पर बैठे बाबू नशे में इतने चूर थे कि 24 के टिकट की जगह 27 की टिकट बना दी, फिर बाबू ने अपने पद का रौब दिखाते हुए व्यक्ति को टिकट के अलावा अतिरिक्त शुल्क की भी मांग की जिसका विरोध करते हुए उक्त व्यक्ति ने अपने वार्ड के वार्ड पार्षद सौरभ कोरी को फोन किया और उसे सारी घटना बताया, पार्षद तत्काल मौके पर आकर टिकट काउंटर पर बैठे बाबू की सारी वीडियो बनाकर इसकी शिकायत डीआरएम बिलासपुर से करते हुए कार्यवाही की मांग की जिस पर डीआरएम बिलासपुर से की डीआरएम द्वारा तत्काल टिकट काउंटर पर बैठे बाबू का मेडिकल कराकर कार्यवाही कर दी। सौरभ कोरी ने बताया कि रेलवे विभाग के द्वारा काउंटर पर बैठे अधिकारियों को उनके पद के हिसाब से वेतन भी दिया जाता है उसके बाद भी अपने पद का गलत उपयोग करते हुए यात्रियों से टिकट बनाने के नाम पर अतिरिक्त शुल्क की मांग की जाती है जिस पर परेशान व्यक्ति अतिरिक्त शुल्क देकर टिकट बनवाने को मजबूर हो जाते हैं।