जर्जर विद्यालय भवन की नहीं हुई मरम्मत भय के माहौल में शिक्षा लेने को मजबूर नौनिहाल

अनूपपुर/कोतमा- विकासखंड अनूपपुर अंतर्गत  संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन लेदरा की जर्जर स्थिति पूर्व से बनी हुई है जिसके मरम्मत के लिए कई बार विभाग स्कूल  प्राचार्य  द्वारा  कई बार  पत्राचार  की गई इसके  बावजूद भी अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया है वही भय के माहौल में नन्हे बच्चे शिक्षा लेने को मजबूर हैं शिक्षा विभाग द्वारा कई विद्यालयों का उन्नयन कर जर्जर विद्यालयों से नवीन विद्यालय भवन अथवा सुधार कार्य कराया गया किंतु शासकीय प्राथमिक विद्यालय लेदरा की ओर ध्यान नहीं दिया गया जिससे अब विद्यालय के छत से सीमेंट का प्लास्टर निकल कर  गिर रहा है विद्यालय के शिक्षक बताते हैं कि वह इस संबंध में पूर्व में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे चुके हैं पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी ग्रामीण भी अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं क्योंकि कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।

यह विद्यालय कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है किंतु विभागीय अधिकारी  इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे विद्यालय और भी जर्जर होते जा रहा है विद्यालय के जर्जर होने से खतरे का अंदेशा बना रहता है वहीं दहशत के माहौल में बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हैं अगर देखा जाए तो अनूपपुर जिले के अंतर्गत कई विद्यालय भवन आज भी जर्जर की स्थिति में है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग आज भी अपने कार्य व बच्चो की सुरक्षा के प्रति उदासीन दिखाई दे रहा है

*इनका कहना है*

हमने विद्यालय भवन जर्जर होने के संबंध में कई बार विभाग के एवं अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिए हैं इसके बावजूद भी आज तक कोई भी मरम्मत विद्यालय में नही कराया गया हैं।

  *नारायण प्रसाद शुक्ला प्राचार्य शासकीय प्राथमिक विद्यालय लेदरा*