स्टेट बैंक में थैले को काटकर 50 हजार चोरी, अज्ञात आरोपियोे पर 10 हजार का ईनाम घोषित

स्टेट बैंक में थैले को काटकर 50 हजार चोरी, अज्ञात आरोपियोे पर 10 हजार का ईनाम घोषित
अनूपपुर/कोतमा- फरियादी गंगा प्रसार मिश्र पिता स्व. रामगोपाल मिश्र निवासी वार्ड नं. 10 कोतमा के द्वारा थाना कोतमा में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि स्टेट बैंक कोतमा से 50 हजार रुपये निकाल कर अपने प्लास्टिक के थैले में रख था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैंक के अन्दर प्लास्टिक के थैले को काटकर 50 हजार रुपये चुरा लिया गया है। उक्त घटना पर थाना कोतमा में अपराध क्र. 300/2023 धारा 379 भादवि0 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा घटना को गंभीरत से लेते हुए घटनास्थल का भ्रमण किया गया तथा उक्त घटना के संबंध में सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर जानकारी एकत्र करने हेतु थाना प्रभारी कोतमा को निर्देषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा अज्ञात अरोपियों के विरुद्ध 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।