*अनूपपुर:प्रतिदिन पौधारोपण के दो वर्ष पूर्ण होने पर रोपे गये पौधे*

 परिसरों में रोपे गये पौधे-- सुरक्षित रखने का लिया संकल्प

अनूपपुर / विकास यात्रा के साथ आज 19 फरवरी, रविवार को जिले के अन्य हिस्सों के साथ - साथ जिला मुख्यालय स्थित घरों ,कार्यालयों और नर्सरी के सुरक्षित परिसर में पौधे लगा कर उन्हे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।  शासकीय उद्यान पुरानी बस्ती अनूपपुर भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज द्विवेदी , जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय, श्री राजेन्द्र तिवारी, श्री राजकिशोर तिवारी श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव (सहायक संचालक उद्यान), श्री हरिशंकर वर्मा, श्री रामलखन शर्मा, श्री वरुण प्रताप सिंह,श्री आलोक सिंह सोलंकी ने आंवला, आम, नीबू के पौधे लगा कर उन्हे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दो वर्ष से प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे हैं। अमरकंटक नर्मदा तट से शुभारंभ किये  उनके इस पुनीत और महत्वाकांक्षी अभियान का आज दो वर्ष पूरा हो चुका है। इस अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में विकास यात्रा के साथ हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्‍य से मध्यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश अनुसार  जनसहभागिता के माध्यम से व्यापक पौधरोपण प्रदेशव्यापी कार्यक्रम 19 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया है। जन अभियान परिषद एवं उद्यानिकी विभाग के संयुक्त सहयोग से नर्सरी परिसर में पौधा रोपण किया गया है।