बाबाकुटी बकेली मार्ग सोन नदी पर निर्मित पुल का खाद्य मंत्री ने किया लोकार्पण 

बकेली, चचाई, मेड़ियारास का आवागमन होगा सहज 

विकास पर्व कार्यक्रम के तहत खाद्य मंत्री ने क्षेत्रीय ग्रामीणों को दी सौगात 

 

अनूपपुर I मध्यप्रदेश में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक आयोजित किए जा रहे विकास पर्व कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण विभाग द्वारा बाबा कुटी से बकेली मार्ग के किमी 1/4 सोन नदी पर जल मग्नि पुल लंबाई 210 मीटर प्रशासकीय स्वीकृति 241.02 लाख का लोकार्पण मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री  बिसाहूलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, तहसीलदार अनूपपुर  आदित्य द्विवेदी, सेतु निगम के एसडीओ  मरकाम, जिला आत्मा गवर्निंग बोर्ड के सदस्य  ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, श्रीमती रश्मि खरे, विधायक प्रतिनिधि  शैलेन्द्र सिंह,  सिद्धार्थ शिव सिंह, श्रीमती मीना तनवर, श्रीमती ज्योति शर्मा,  रामनारायण उरमलिया,  शिवरतन वर्मा,  विवेक बियानी,  राजा तिवारी,  अरविंद मिश्रा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं युवा उपस्थित थे। 

 


    इस अवसर पर खाद्य मंत्री  बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए आवागमन के संसाधन आवष्यक हैं। लम्बे अर्से से बाबाकुटी बकेली मार्ग सोन नदी पर पुल निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग रही है। इसके निर्माण होने से क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी विद्या अध्ययन के लिए सहूलियत होगी। उन्होंने बकेली, चचाई, मेड़ियारास के निवासियों के आवागमन के लिए पुल के निर्माण की बधाई दी।