एम.पी.आर.डी.सी.द्वारा अमरकंटक रोड तिराहे से चंदास नदी तक निर्मित हो रही नाली तत्काल पूर्ण कराएं-सुनीता
अनूपपुर । नगर पालिका परिषद अनूपपुर सामान्य प्रशासन विभाग की सभापति एवं वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद सुनीता (राधिका) बियानी ने कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर एम.पी.आर.डी.सी. द्वारा अमरकंटक रोड वार्ड नं. 12 अनूपपुर में अमस्कंटक तिराहे से चंदास नदी तक दोनों ओर बनाई जा रही निर्माणाधीन नाली को पूर्ण कराये जाने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है की एम.पी.आर.डी.सी. द्वारा विगत डेढ़ वर्ष पूर्व से वार्ड नं. 12 अमरकंटक रोड अनूपपुर के दोनों तरफ नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हुआ है। 
नाली निर्माण कार्य में काफी अनियमितता एवं गुणवत्ताहीन पूर्ण कार्य किया गया है।जगह-जगह चेम्बर खुले हुये हैं एवं जगह-जगह नाली क्षतिग्रस्त होकर टूट चुकी है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।नाली के अंदर कार्य कराये जाने के दौरान मलवा एवं कचरा जमा है जिससे पानी निकासी अवरूद्ध हो रही है।संबंधित विभाग को कई बार इस विषय में अवगत कराकर समस्या के निदान हेतु कहा गया परन्तु संबंधित विभाग द्वारा किसी भी प्रकार से कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई।
नगर पालिका परिषद अनूपपुर सामान्य प्रशासन विभाग की सभापति एवं वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद सुनीता (राधिका) बियानी ने कलेक्टर अनूपपुर से मांग की है कि तत्काल उचित कार्यवाही कर संबंधित विभाग को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराकर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देवे जिससे जनमानस को किसी भी प्रकार से असुविधा का सामना न करना पड़े।