आयुक्त निःशक्तजन कल्याण ने बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, थाना कोतवाली, थाना अजाक का निरीक्षण कर लिया जायजा 

निःशक्‍तजन कल्याण की सुविधाओं के संबंध में दिए निर्देश

 

अनूपपुर I मध्यप्रदेश शासन के निःशक्तजन कल्याण विभाग के आयुक्त  संदीप रजक द्वारा गुरूवार 27 जुलाई को थाना अजाक, थाना कोतवाली, बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन क्षेत्र का भ्रमण कर निःशक्तजन कल्याण के लिए रैम्प आदि सुविधाओं का जायजा लिया गया। 

 


    भ्रमण के दौरान तहसीलदार  आदित्य द्विवेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी  अनंत धुर्वे, स्वच्छता निरीक्षक  डी.एन. मिश्रा, समग्र विस्तार अधिकारी  सुदीप गर्ग, समग्र संयोजक  स्वतंत्र केशरवानी, उप निरीक्षक पुलिस  मंगला दुबे आदि उपस्थित थे। 
    भ्रमण के दौरान निःशक्तजन कल्याण विभाग के आयुक्त  संदीप रजक ने अजाक थाना भवन का निरीक्षण करते हुए दिव्यांगों के लिए उनकी सुविधाओं से संबंधित जानकारी सूची का प्रदर्शन सुनिश्चित करने तथा दिव्यांगजनों से दुव्यर्वहार करने वालों के विरूद्ध प्रावधान के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। थाना कोतवाली के निरीक्षण के दौरान दिव्यांगजनों हेतु सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही थाना परिसर में स्थापित महिला डेस्क में रैम्प बनाने के निर्देश दिए तथा थाने में दिव्यांगों के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी संबंधी फ्लैक्स लगाए जाने के निर्देश दिए तथा दिव्यांग शिकायतकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार तथा उन्हें आवश्‍यक सहयोग तथा बाधारहित सुविधाएं पेयजल आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बस स्टैण्ड के निरीक्षण के दौरान बसों का जायजा लिया गया। जहां विकलांगों के लिए 50 प्रतिशत छूट संबंधी जानकारी का प्रदर्शन बसों में नही पाए जाने पर आरटीओ को बसों में दिव्यांगों के लिए सीटों के आरक्षण तथा 50 प्रतिशत छूट की जानकारी प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टैण्ड के निरीक्षण के दौरान बसों के स्टॉफ को निःशक्तजन कल्याण के लिए परिवहन आयुक्त द्वारा जारी आदेष का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बस स्टैण्ड में साफ-सफाई तथा शुलभ काम्पलेक्स में रैम्प के बेहतर निर्माण, गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा सामाजिक संगठनों, व्यापारियों के सहयोग से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 

आयुक्त ने रेलवे स्टेशन में निःशक्तजन सुविधाओं का लिया जायजा

 

मध्यप्रदेश शासन के निःशक्‍तजन कल्याण विभाग के आयुक्त  संदीप रजक ने स्थानीय नागरिकों के द्वारा अनूपपुर रेलवे स्टेशन में निःशक्तजन के लिए फुट ओव्हर ब्रिज नही होने तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी दिए जाने पर शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अनूपपुर रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर जायजा लिया गया। उन्होंने भ्रमण के दौरान निःशक्तजन की सुविधाओं के लिए सुविधायुक्त निर्धारित मानक के रैम्प के निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनूपपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य स्टेशन प्रबंधक, जीआरपी, आरपीएफ स्टॉफ भी उपस्थित थे।  
निरीक्षण के दौरान आयुक्त  संदीप रजक ने प्लेटफार्म क्रमांक 01 से 02 में जाने वाले फुट ओव्हर ब्रिज के मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द कराकर यात्री सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने निःषक्तों के लिए रैम्प निर्माण कराने, आरपीएफ थाने में रैम्प के निर्माण, जीआरपी थाने में रैम्प के निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दिव्यांग शौचालय तथा जीआरपी चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने जीआरपी चौकी में चौकी प्रभारी के लिए चौकी से लगे एक अतिरिक्त कक्ष की उपलब्धता के निर्देश दिए। जिससे दिव्यांगजन सहजता से अपनी समस्याएं चौकी प्रभारी को अवगत करा सकें। उन्होंने इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखने की भी बात कही।