प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना के तहत ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने, दस्तक अभियान के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना के तहत ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने, दस्तक अभियान के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर I कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने साप्ताहिक समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए वन अधिकार के लंबित मामलों की समीक्षा कर निराकरण करने के संबंध में बैठक आयोजित करने के निर्देष दिए। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत मद से नगरीय क्षेत्र अनूपपुर के पुरानी बस्ती में सामुदायिक भवन तथा विद्यालय की टूटी बाउण्ड्री वाल निर्माण के लिए आवंटित राशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना के तहत जिले के 226 ग्राम पंचायतों में 20 लाख रुपये प्रति पंचायत विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की, एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर दीपक पाण्डेय तथा सर्व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के सभी नालों तथा रपटों की पानी की निकासी के लिए सफाई कराने के निर्देश दिए। बैठक में दस्तक अभियान के सभी पैरामीटर में बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को अभियान की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। कोदो यूनिट पुष्पराजगढ़ से निर्मित बिस्किट का वितरण महिला बाल विकास विभाग के राजेन्द्रग्राम सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीयन की समीक्षा करते हुए बरगवां (अमलाई) नगरीय निकाय में पंजीयन कार्य में प्रगति न होने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुग्रह सहायता के प्रकरण लंबित नही होना चाहिए। सभी पात्रों को अनुग्रह सहायता का लाभ समय-सीमा में प्रदाय किया जाए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के ई-केवायसी कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कोतमा नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत कन्या छात्रावास में पेयजल की आपूर्ति हेतु नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। बैठक में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के रिक्त सेल्समैन पदों की पूर्ति के संबंध में आवष्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पौधरोपण के लिए जिले में मनरेगा की नर्सरी में उपलब्ध ढाई लाख पौधों के क्रय के संबंध में भी निर्देश दिए।