जिले के मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग करने किया जाएगा प्रेरित

कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिले के मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग करने किया जाएगा प्रेरित
अनूपपुर I आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पाण्डेय सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता रथ द्वारा जिले के मतदान केन्द्रों के साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, हाट बाजार, स्कूल एवं कॉलेज आदि में जाकर मतदाता जागरूकता की जाएगी। मतदाता जागरूकता रथ वाहन में एलईडी वाल लगाई गई है। जिस पर मतदाता जागरूकता संबंधी फिल्मों का प्रदर्शन, मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर अपने मताधिकार के उपयोग तथा 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी के साथ ही जागरूकता वाहनों पर ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया सुलभ रूप से दी जाएगी।