जिला पंचायत में एक पद पर 02 सीईओ, एक नए संभाला प्रभार, दूसरे को मिला स्थगन आदेश

अनूपपुर - अनूपपुर जिला पंचायत में एक पद पर 02 जिला पंचायत सीईओ की नियुक्ति हो गयी हैं ऐसे में जो वर्तमान में जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ हैं वो पद रहेंगे या अभय सिंह ओहरिया स्थानांतरित सीईओ जिनको हाई कोर्ट से स्थानांतरण पर स्थगन आदेश मिल गया हैं वो पद पर रहेंगे। ऐसे में उहापोह की स्थिति बनी हुई हैं। जिला पंचायत सीइओ का प्रभार किसके पास रहेगा समझ से परे हैं। उस समय के तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने सार्वजनिक रूप से आदिवासी महिला सरपंच को जूता मारने की बात पर विवादों में आये थे, जिस पर सरपंच संघ ने लामबंद होते हुये ज्ञापन सौंप कर 3 दिन के अंदर कार्यवाही की मांग की गई तथा कार्यवाही नही होने पर प्रदेश भर में आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी गई। जिसके बाद 20 जुलाई को राज्य शासन ने उनका स्थानांतरण भोपाल कर दिया था। स्थानांतरण किये जाने से नाखुश अभय सिंह ओहरिया ने हाईकोर्ट जबलपुर में सरकार के खिलाफ याचिका दायर की गई है। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और बार-बार स्थानांतरित करने का आरोप लगाया गया है। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि 24 जुलाई को उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है और 31 जुलाई को नया पदाधिकारी जिसे बालाघाट से अनूपपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने याचिका पर 20 जुलाई के स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी गई है साथ ही राज्य सरकार को एक सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। उस समय के तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया के कार्यमुक्त होने के बाद वर्तमान में तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का विधिवत प्रभार भी ग्रहण कर लिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रभार किसके पास रहेगा। और सरकार 01 सप्ताह में कोर्ट में क्या जबाब पेश करती हैं।