जंगली हाथियों से प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के साथ एसडीएम अनूपपुर ने की बैठक

जंगली हाथियों से प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के साथ एसडीएम अनूपपुर ने की बैठक
प्रभावित गांव का लिया जायजा
अनूपपुर I जिले की जैतहरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत 5 जंगली हाथियों के विचरण से प्रभावित ग्रामीणों को हुए नुकसान की राहत राशि प्रदान करने हेतु प्रकरणों को तैयार कराने के संबंध में एसडीएम श्रीमती दीपशिखा भगत द्वारा गुरूवार को राजस्व, वनविभाग तथा ग्राम पंचायत लखनपुर एवं दुधमनिया के सरपंच, पंच एवं ग्रामीणजनों की संयुक्त रुप से बैठक ली गई। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से चर्चा करते हुए शासन के प्रावधान अनुसार हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही उन्होंने ग्रामीणों से जंगली हाथियों के विचरण को देखते हुए विशेष सतर्कता रखने की अपील की उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की जानकारी वह उन्हें या स्थानीय शासकीय अमले को दें ताकि तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों को अवगत कराया कि जंगली हाथियों के विचरण पर प्रशासन द्वारा नजर बनाए रखने के लिए अमले को तैनात किया गया है एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत ने प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण भी किया