जंगली हाथियों को भगाने के प्रयास में घायल कांसा निवासी ग्रामीण के उपचार का जिला चिकित्सालय पहुंच एसडीएम ने ली जानकारी

जंगली हाथियों को भगाने के प्रयास में घायल कांसा निवासी ग्रामीण के उपचार का जिला चिकित्सालय पहुंच एसडीएम ने ली जानकारी
अनूपपुर I विगत दिवस तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम कांसा में जंगली हाथियों को भगाने के प्रयास में सुनील पिता रामदुलारे यादव उम्र 42 वर्ष घायल हो गया। जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में दाखिल किया गया है। इस घटना की जानकारी होने पर एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत एवं प्रभारी तहसीलदार एम.डी. चक्रवर्ती ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल व्यक्ति के उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा घायल से चर्चा करते हुए जानकारी ली। एसडीएम श्रीमती दीपशिखा भगत ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को घायल व्यक्ति के बेहतर उपचार तथा हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परिजनों से भी चर्चा कर जानकारी ली।