तुलसी महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ 

अनूपपुर I शासकीय अग्रणी तुलसी महाविद्यालय अनुपपुर में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने और दूसरो को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. सन्त के द्वारा छात्र/छात्राओं के साथ समस्त शैक्षणिक/ अशैक्षणिक स्टॉफ को  नशा न करने की शपथ दिलाई । साथ ही  सभी विद्यार्थियों से यह आह्वान किया गया कि वे  स्वयं के साथ ही अपने आसपास के पड़ोस, मित्रों और रिश्तेदारों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करने का यथा संभव प्रयास करेंगे।