मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त 212 में से 50 शिकायतों का जिला प्रशासन की पहल पर हुआ त्वरित निराकरण आवेदकों ने संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त 212 में से 50 शिकायतों का जिला प्रशासन की पहल पर हुआ त्वरित निराकरण
आवेदकों ने संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार
अनूपपुर I आम जन की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आम जन की समस्याओं का निराकरण घर बैठे हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सीएम हेल्पलाईन, साप्ताहिक जनसुनवाई, समाधान ऑनलाईन सहित अनेक फोरम स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के निवारण हेतु भी त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है। जिससे आम जनों के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिष्चित हो रही है। जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। सीएम हाऊस से जिले को प्राप्त 212 शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा हैं। जिनमें से अब तक 50 शिकायतों का त्वरित निराकरण आवेदक से चर्चा करते हुए सुनिश्चित गया है। सीएम हाऊस से प्राप्त ऊर्जा विभाग के बिजली कटौती से संबंधित 5 समस्याओं, नगरीय प्रशासन अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तीसरी किश्त से संबंधित 27 शिकायतों तथा साफ-सफाई, सड़क निर्माण से संबंधित 6 शिकायतों, शहरी नल-जल से संबंधित 2 शिकायतों, पंचायत राज से संबंधित 5 शिकायतों, सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित 1, कृषि विभाग से संबंधित 3, सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित 1 कुल 50 शिकायतों का परीक्षण उपरांत आवेदक की संतुष्टि के साथ निराकरण किया गया है। शेष 162 आवेदकों के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने आवेदनों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा जन समस्याओं के निराकरण से आवेदक माधव सिंह गोंड़, श्यामलाल पटेल, दीपचन्द्र सोनी, नरेन्द्र शुक्ला, मुख्तार खान, नीलम पाल, रामखेलावन राठौर, सिकन्दर अली, मोहम्मद अफजल, लक्ष्मण सिंह, महेन्द्र तिवारी, रामलाल साहू, लाल बहादुर, कृष्णकांत द्विवेदी, किशनलाल चढ़ार, प्रेम सिंह पटेल द्वारा आवेदन का निराकरण होने पर मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया गया है।