मतदाता जागरूकता गतिविधि के संबंध में जिपं. सीईओ ने कालरी प्रबंधन के अधिकारियों को दिए निर्देश 

अनूपपुर I आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता गतिविधि के संबंध में एसईसीएल कालरी प्रबंधन के अधिकारियों तथा कल्याण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप  तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक ली गई। बैठक में कालरी क्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान हेतु प्रेरित करने तथा जिन्होंने अब तक मतदाता सूची में नाम नही जुड़वाएं हैं उनके नाम जुड़वाने तथा क्षेत्र के 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के युवाओं के नाम मतदाता सूची में 31 अगस्त तक जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में स्थानांतरित अधिकारी-कर्मचारियों, मृत लोगों के नाम बीएलओ से संपर्क कर विलोपित कराने को भी कहा गया। बैठक में मतदान के दिवस मतदान हेतु कालरी अधिकारी-कर्मचारियों को अवकाश प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि कालरी क्षेत्र के दिव्यांग, शिथिलांग मतदाता जो मतदान केन्द्र तक नही जा सकते उनका बीएलओ के माध्यम से फार्म भरवाया जाकर ऑनलाईन करावें ताकि उनके घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में कालरी प्रबंधन के अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर कार्यरत अमले की जानकारी अद्यतन कर ceomp के cems पोर्टल में फ्रीज कराने हेतु निर्देशित किया गया।