अनूपपुर आजीविका मिशन में कार्यरत कर्मचारियों ने सौंपा  प्रधानमंत्री ,मुख्य मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों के नाम जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन ।

मैहर आजीविका परिषद के सहायक प्रबंधक के साथ प्रज्ञा पाठक द्वारा मारपीट की शिकायत ।

अनूपपुर /रंग दारी में महिला भी कम नहीं आजीविका परियोजना के सहायक प्रबंधक अरविंद पांडे को मनमाने काम करवाने प्रज्ञा पाठक नाम की स्व सहायता समूह संचालक प्रज्ञा पाठक ने  थप्पड़ मारा  बाद में उन्हीं विरोध शिकायत लिखाई,
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखंड मैहर, जिला मैहर में पदस्थ सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री अरविंद पांडे के साथ घटी घटना को लेकर आज  मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एवं कलेक्टर साहब को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में गौरी स्व सहायता समूह की संचालक पद्मा पाठक के ऊपर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पद्मा पाठक द्वारा सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री अरविंद पांडे पर नियम विरुद्ध काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। इस घटना के विरोध में आज पूरे मध्य प्रदेश के कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

यह ज्ञापन अनूपपुर से भी सौंपा गया, जहां मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर जिला प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह के साथ जिला अध्यक्ष श्री दुर्गेश दहिया के नेतृत्व  में यह ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें रजनीश सिंह परिहार रामपाल पांडे विकास सिंह चंदेल रमेश मिश्रा संजय विश्वास अर्ची गुप्ता कनिजा फातमा अनुराधा सोनवानी  लक्ष्मी गुप्ता कोमल राठौर शामिल हुए