अनूपपुर : आज शहर में खुली समय से पहले हैवी वाहनों की नो एंट्री @रिपोर्ट अनीश तिगाला

अनूपपुर : आज शहर में खुली समय से पहले हैवी वाहनों की नो एंट्री
अनूपपुर / जिले में यातायात विभाग के अजब गजब कारनामे इन दिनों अनूपपुर मे देखने को मिल रहा है, आज 19 अप्रैल को मतदान के दिन फिर हैवी वाहन शहर के अंदर से भीड़ भाड़ होने के बावजूद अनूपपुर यातायात विभाग ने दौडावा दिये है, और जब जिम्मेदार अधिकारी से समय से पहले नो एंट्री खोलने की बात पूछी गई तो मतदान दलों के वाहनों की वापसी का हवाला दे दिया |
*नहीं दी गई कोई सूचना*
अनूपपुर नगर के बीचों बीच से गुजरने वाले हैवी वाहनों को आज 19 अप्रैल को यातायात विभाग द्वारा समय से पूर्व ही नो एंट्री खुलवाने की सूचना यातायात विभाग द्वारा कहीं भी प्रकाशित नहीं कराई गई जिसकी वजह से आम जन को काफी परेशानियां हैवी वाहनों के चलने से हो रही है | गत दिवस जैसे नो एंट्री का समय परिवर्तन की सूचना व पॉलिटेक्निक मार्ग प्रतिबंध की सूचना जारी की गई थी वैसी ही सूचना आज के नो एंट्री खुलवाने के समय परिवर्तन की सूचना यातायात विभाग को जारी करानी चाहिए |
*इनका कहना*
मतदान दलों के वाहनों के वापसी के लिए नो एंट्री खुला दी गई है
श्रीमती ज्योति दुबे
यातायात प्रभारी अनूपपुर