अनूपपुर : आठ माह की बच्ची पिता ने बेरहमी से दोनों हाथ और पैर की हड्डियां को तोड़ा, मां ने लगाए गंभीर आरोप

अनूपपुर : आठ माह की बच्ची पिता ने बेरहमी से दोनों हाथ और पैर की हड्डियां को तोड़ा, मां ने लगाए गंभीर आरोप
अनूपपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जंहा एक बेरहम पिता ने 8 माह की बच्ची की हाथ पैर तोड़ दिया एक मनगढंत कहानी रचते हुए बच्ची को बिस्तर से गिरने पर हाथ पैर टूट जाने की बात कह रहा है। जबकि इसके पिछे की कहानी कुछ और है दरअसल बेरहम पिता बच्ची और अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता है। जिससे वह इस तरह की हरकतें कर रहा है। फिल हाल चचाई पुलिस इस पूरे मामले की जांच जुट गई है।
अनूपपुर जिले के अमलाई के रहने वाली खुशबू महरा प्रेम विवाह कर अपने पति के साथ चचाई थाना क्षेत्र विवेक नगर रहती है ,लेकिन कुछ दिनों से उसका उसले पति सुभाष से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है । जिससे पति पत्नी खुशबू और अपनी 8 माह की बच्ची से पीछा छुड़ाना चाहता है , और वह उसने साथ नही रहना चाहता ,जिसको लवकर आए दिन विवाद होता रहा है। खुश्बू आज अपनी 8 माह के बच्ची श्री मेहरा को पति के हवाले छोड़कर किसी काम से गई थी, और जब घर वापस लौटी तो देखा कि बच्ची बेतहासा रो रही थी पूछने पर पिता ने कहा की बच्ची खाट से गिर गई है उसे जिला अस्पताल के कर आई तो पता चला की उसके दोनों हाट एक पैर कमर में की हड्डिया टूट गई है। इस पुरे मामले में 8 माह की मासूम श्री का दर्द के मारे बुरा हाल है जिसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज शहडोल रेफर किया गया है।
वही घायल बच्ची के माँ खुशुब महरा की माने तो उसकी इस हालत के लिए उसके पिता जिम्मेदार है उसी ने 8 माह के बच्ची को इस बेरहमी से पिटाई की है। इसके पीछे की वजह उन्होंने बताई की उसका पति उससे व उसकी बेटी से पीछा छुड़ाना चाहता है। इसलिए उसने ऐसा घिनौना कृत्य किया है।
वही घायल बच्ची के पिता की माने तो वो निर्दोष है। उसकी उसके पत्नी के साथ प्रेम विवाह हुआ था और इसे थाने से लेजाकर शादी की है ये मुझे झूठा फसा रही है की बात कहते हुए खुद को इस घटना पल्ला झाड़ रहा है।