अनूपपुर : आधी रात कांग्रेसी कार्यकर्ता कोर्ट में पेश मिली ज़मानत @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर : आधी रात कांग्रेसी कार्यकर्ता कोर्ट में पेश मिली ज़मानत
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर में राहुल गांधी की राज्यसभा से सदस्यता रद्द को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट मे आधी रात को ही पेश किया जहाँ सभी गिरफ्तार सभी लोगो को ज़मानत दे दी गई, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर पुलिस के जवानों ने कांग्रेस के कार्यकर्त्ता के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। अनूपपुर पुलिस पर आरोप है की उनके बाल खींचते, कपडे फाड़ते,उनके हाथ मरोड़ते और उन्हें धकियाते हुए उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप है। मामला राहुल गांधी की राज्यसभा से सदस्यता रद्द को लेकर है जहाँ पर अनूपपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, जहां पुलिस ने बगैर सूचना के उनपर लाठी चार्ज कर दी, और मौके से पकड़कर कोतवाली ले आई, जहाँ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह सहित धीरे-धीरे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्त्ता व पुष्पराजगढ़ विधायक फूंदेलाल सिंह, विश्वनाथ सिंह, करतार सिंह, आशीष त्रिपाठी सहित, सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचकर, कोतवाली के अंदर ही धरने पर बैठ गए, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहां की भाजपा शासन में लोकतंत्र की हत्या हो रही है, हमारे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बर्बरता पूर्वक मारपीट करते हुए थाने ले गई,और मुकदमा दर्ज कर दिया गया |