अनूपपुर : आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर

अनूपपुर : आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर
अनूपपुर / 5 नवंबर से शुरू हो रहे लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर अनूपपुर जिले भर में के बाजार दौरा और सूप से साज चुके हैं. व्रतियों की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से नदी तालाबों में जोर -शोर से तैयारी की जा रही है. कई घाटों पर तो तैयारी पूरी हो चुकी है. वहीं कई घाटों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस पर को लेकर अनूपपुर जिले के कोलांचल क्षेत्र में विशेष तैयारी की जा रही है, जिला मुख्यालय अनूपपुर के साथ जमुना भालूमाडा, कोतमा, बिजुरी,राजनगर मे इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है
लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 5 नवंबर यानी मंगलवार को कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. बुधवार यानी 6 नवंबर को लोहंडा (खरना) में व्रती पूरे दिन का उपवास कर शाम में भगवान भास्कर की पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगी .
7 नवंबर गुरुवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. छठ महापर्व के चतुर्थ दिवसीय अनुष्ठान के अंतिम दिन शुक्रवार यानी 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ देकर आयु-आरोग्यता, यश, संपदा का आशीर्वाद लिया जायेगा.