अनूपपुर : एनडीडी जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई संपन्न

अनूपपुर : एनडीडी जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई संपन्न
अनूपपुर / प्रदेश के 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को कृमि से मुक्ति के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक दिनांक 22/07/2023 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए के अवधिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर आर पी सोनी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मोहन सिंह श्याम तथा मुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके वर्मा एवं डॉ धनीराम सिंह जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्रीमती नेहा मिश्रा डेवलपमेंट पार्टनर एविडेंस एक्शन से संभागीय समन्वयक श्री समीर सिंह परिहार तथा समस्त ब्लॉक के बीपीएम ,बीसीएम एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर भी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ एवं शिक्षा विभाग से बीईओ भी उपस्थित रहे
कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 सितंबर 2023 को समस्त प्रदेश में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जावेगा जिसमें एक वर्ष से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को स्कूलों में अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी तथा छूटे हुए बच्चों के लिए 15 सितंबर 2023 को मापअप राउंड भी चलाया जाएगा कार्यक्रम की सफलता के लिए तीनों विभाग के समस्त कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है।
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला