अनूपपुर एसडीएम महिपाल गुर्जर ने नगर की अव्यवस्था पर नगर पालिका के विरुद्ध जताई नाराजगी @रिपोर्ट - अनीश तिगाला

अनूपपुर एसडीएम महिपाल गुर्जर ने नगर की अव्यवस्था पर नगर पालिका के विरुद्ध जताई नाराजगी
@रिपोर्ट - अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर मे इन दिनों अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिल रहा था, जिसकी जानकारी अनूपपुर एसडीएम व प्रभारी नगर पालिका अधिकारी महिपाल गुर्जर को मिली थी जहां वह खुद नगर की व्यवस्थाओं को सुधारने का काम शुरू करते हुए 28 नवंबर की देर वह नगर के विभिन्न मार्गो में घूम कर साफ सफाई के साथ- साथ लाइटिंग की व्यवस्था, पार्किंग आदि का जायजा लिए जहां पर नगर पालिका के कार्यों पर नाराजगी जताई,
*बस स्टैंड का भी लिया जायजा*
आई एस महिपाल गुर्जर ने नगर की व्यवस्थाओं को देखने के बाद बस स्टैंड पहुंच कर वहां की भी अव्यवस्थाओं को देखे जहाँ पर यात्री प्रतीक्षालय पर गंदगी, किसी प्रकार की लाइटिंग की व्यवस्था न होने, बस स्टैण्ड में फैले कचड़े, आदि को देख कर नगर पालिका के जिम्मेदार कर्मचारियों पर नाराजगी जागते हुए शीघ्र व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किये, इस दौरान नगर निरीक्षक अरविंद जैन, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे आदि उपस्थित रही |