अनूपपुर एसपी ने पैदल भ्रमण कर कस्बे का किया निरीक्षण @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर एसपी ने पैदल भ्रमण कर कस्बे का किया निरीक्षण
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह पावर ने शनिवार को अनूपपुर नगर में कोतवाली पुलिस बल के साथ पैदल चलकर कस्बे का निरीक्षण किया। उन्होंने अराजक तत्वों पर नजर रखने के साथ धार्मिक स्थलों पर भी चौकस नजर रखने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कस्बे के शंकर मंदिर चौक, रेलवे स्टेशन चौक, सब्जी मंडी, मस्जिद रोड, बस स्टैंड आदि जगहों मे पैदल भ्रमण किया और वहां पर मौजूद लोगों से बातचीत की। एसपी ने कस्बे में भ्रमण के उपरांत कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया और अभिलेखों को देखा तथा लंबित विवेचनाओं को शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करने को कहा। एसपी ने फरियादियों को सुनकर तत्काल कारवाही करने, वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कोतवाली टीआई अरविन्द जैन, सब इस्पेक्टर संजय खलको आदि मौजूद रहे।