अनूपपुर : ऑटो पलटा 04 गंभीर रूप से घायल

@रिपोर्ट - अनीश तिगाला 


अनूपपुर / अनूपपुर की ओर से कोतमा की ओर जा रही  ऑटो गाय के अचानक आ जाने से  अनियंत्रित होकर पलट गई  जिसमें से   चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार  सवारी ऑटो क्र mp 65 R 363 सब्जी भरकर  सवारी के साथ पसला से कोतमा की ओर जा रहा था  जहां पर वह गाय के अचानक सामने आ जाने परनियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे जा पलटा ऑटो पलटने से चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गई  जिन्हे जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे जिन्हे का उपचार किया जा रहा है |