*अनूपपुर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डाक मतपत्र पहुंचे  मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम*

@रिपोट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर 2 दिसंबर 2023/जिला प्रशासन और पुलिस की पुख्ता इंतजाम के साथ आज डाक मतपत्रों को जिला कोषालय से निकाला गया। सभी रिटर्निंग अधिकारी,चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों,  अभिकर्ताओं की उपस्थिति में डाक मतपत्रों को जिला कोषालय के डबल लॉक  से मतगणना के स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया। तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर सहित पुलिस, अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।