*अनूपपुर कलेक्टर ने 8 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र किए प्रदान*

*अनूपपुर कलेक्टर ने 8 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र किए प्रदान*
*उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मेहनत व लगन से विभागीय कार्य करने किया प्रोत्साहित*
अनूपपुर 8 मई 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली द्वारा शासकीय सेवकों की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके आश्रित सदस्यों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें 4 लोगों को प्रयोगशाला परिचायक तथा 4 लोगों को भृत्य पद के लिए अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही मेहनत एवं लगन से विभागीय कार्यों को सम्पादित करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक, क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री एस.के. बाजपेयी उपस्थित थे।