अनूपपुर कलेक्टर बनकर वापस आए हर्षल पंचोली, एसपी का भी हुआ तबादला @रिपोर्ट - अनीश तिगाला

अनूपपुर कलेक्टर बनकर वापस आए हर्षल पंचोली,
@रिपोर्ट - अनीश तिगाला
अनूपपुर । प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर शाम बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है,विंध्य के शहडोल संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर सहित पुलिस जोन शहडोल के एडीजीपी डी सी सागर का भी तबदला कर दिया गया है,
प्रदेश के 26 आईएएस अधिकारियों के साथ 11 आईपीएस के भी तबादले किए गए है। तबादले सूची में अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार का तबादला भोपाल कर दिया गया है, अनूपपुर कलेक्टर की नई जिम्मेदारी भोपाल अपर कलेक्टर व अनूपपुर जिला पंचायत सीईओ रह चुके हर्षल पंचोली को दी गई है