अनूपपुर : कांग्रेस सेवा दल का धरना प्रदर्शन आज @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर : कांग्रेस सेवा दल का धरना प्रदर्शन आज
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / लोक सभा से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्य समाप्त के विरोध में लोकतंत्र की रक्षा को लेकर अनूपपुर कांग्रेस सेवा दल का धरना प्रदर्शन आज 26/03/2023 को गांधी प्रतिमा के सामने किया जाएगा इस संबंध में जानकारी देते हुए मो अहसान अली ने बताया कि लोकतंत्र की रक्षा को लेकर कांग्रेस सेवादल शांतिपूर्वक नगर पालिका परिषर अनूपपुर मे गांधी जी की प्रतिमा के सामने आज शाम 05 बजे से किया जाएगा अली ने सेवा दल के कार्यकर्त्ताओ आमजन से समय पर पहुंचने की अपील की गई है