अनूपपुर : किरर घाट में के पास दो ट्रैकों की भिड़ंत 07मजदूर थे सवार

अनूपपुर : किरर घाट में के पास दो ट्रैकों की भिड़ंत 07मजदूर थे सवार
अनूपपुर / राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत किरर घाट मे 30 जनवरी की सुबह दो ट्रैकों में आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रैक अनूपपुर की तरफ से वह एक ट्रैक राजेंद्रग्राम की तरफ से आ रहा था अभी किरर घाट के एक अंधे मोड़ मे दोनों की जोरदार टक्कर हो गई जिस पर एक ट्रक घाट के नीचे गिर गया जिस पर लगभग 07 मजदूर सवार थे, ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया है किसी अन्य के घायल की सूचना नहीं है मौके पर राजेंद्रग्राम पुलिस पहुंच कर घटना की जांच कर रही है |