अनूपपुर के कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओ ने भोपाल में दिखाया जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर के कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओ ने भोपाल में दिखाया जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / भाजपा सरकार की गलत नीतियों व वादा खिलाफी के विरोध में सोमवार 13 मार्च को भोपाल स्थित राजभवन का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया गया, जहाँ उक्त घेराव आंदोलन कार्यक्रम मे अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए, भोपाल के जवाहर चौक से मंचीय कार्यक्रम के बाद कमलनाथ के नेतृत्व में अनूपपुर के सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए राजभवन की ओर निकले जहाँ, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर राजभवन घेरने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वाटर कैनन से खदेड़ा। बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ने के दौरान कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने विधायक जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी समेत 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। कांग्रेस का यह प्रदर्शन 3 घंटे चला।
कार्यकर्ता पैदल, जबकि कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और दूसरे बड़े नेता ट्रक पर सवार होकर आगे बढ़े। रंगमहल चौराहे से 100 मीटर आगे ही पुलिस ने एक और बैरिकेडिंग कर रखी थी। कार्यकर्ताओं ने यहां भी पुलिस से बहस की। बैरिकेड के ऊपर चढ़ गए। यह बैरिकेड भी कार्यकर्ता तोड़ते इससे पहले पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी का तेज प्रेशर मारकर उन्हें पीछे करने की कोशिश की गई, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश ने कि कहा, केंद्र की भाजपा सरकार ने उद्योगपति गौतम अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति अपनाई है। इसके बाद से गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत खतरे में पड़ गई है। देश में बढ़ती महंगाई, प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, तनावग्रस्त किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, रेप, मर्डर, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लूट, डकैती सहित भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन परेशान है। भाजपा और संघ विचारधारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग और उनकी छवि धूमिल करने पर आमादा है। इसी को लेकर राजभवन का घेराव किया गया है |