*अनूपपुर के वाटर पार्क मे फिर एक दुर्घटना घटित*

*अनूपपुर के वाटर पार्क मे फिर एक दुर्घटना घटित*
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर के सकरा स्थित सर रिसोर्ट वाटर पार्क में हादसे थामने के नाम नहीं ले रहे हैं, लगातार इस वाटर पार्क में घटना दुर्घटना घटती जा रही है, जहां कुछ दिन पहले इस वाटर पार्क में लोगों के हाथ पैर सर फूटने की घटना सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही थी वही अब एक दुर्घटना फिर इस वाटर पार्क से जुड़ी हुई सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है, जहां पर इस तथाकथित वाटर पार्क मे घूमने आए कुछ युवकों का वाहन वाटर पार्क से बाहर निकलते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, सूत्रों की माने तो वाटर पार्क से निकलते ही बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 1154 वही पर अनियंत्रित होकर पलट गया, प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वाटर पार्क मलिक गैर इरादात्यन हत्या के आरोपित रहीश खान द्वारा सड़क तक अपने वाटर पार्क की होडिंग लगाने के कारण यह दुर्घटना हुई, गनीमत रही की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी |
*संचालक लापरवाह*
वाटर पार्क में डूब कर एक मासूम बालक की मौत के बाद भी वाटर पार्क संचालक लापरवाह बना हुआ है, कमाई के लिए आम जान के लिए खोले गए इस वाटर पार्क मे सारे नियम क़ानून सिर्फ कागजो तक मे सीमित है, घटना दुर्घटना के बाद प्रबंधक सीधे हाथ खड़ा कर देता है, पार्क के अंदर कुछ गुंडे टाइप के लड़को को रखा गया है जो पार्क मे दबंगई से 30 रु की एंट्री वसूली करते हैं, हाल ही मे यहाँ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे कुछ युवकों को पैर, सर मे चोट लगी थी और वहा पर कार्यरत कर्मचारी बेतुका जबाब देते हुए कहते नजर आये थे |