*अनूपपुर के वाटर पार्क मे लोगो के हाथ, पैर तो किसी के सर फुट रहे*

अनूपपुर / सकरा स्थित सर रिसोर्ट एंड वाटर पार्क के मालिक गैर इरादातन हत्या के आरोपित रहीश खान द्वारा सोशल मीडिया व फेसबुक में वाटर पार्क के भले ही अच्छे -अच्छे लुभावाने वीडियो डाले जाते है, लेकिन इस वाटर पार्क की जमीनी हकीकत अभी भी उसी जानलेवा जैसे बनी हुई है जिसमे एक नाबालिक शुभम की मौत वाटर पार्क के अंदर लगी चोट और फिर डूबने से हुई उसकी मृत्यु, वैसे ही कुछ घटनाएं  फिर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जहां पर किसी ने वाटर पार्क के अंदर लगी टूटी हुई टाइल्स से पैर काटने से अत्यधिक खून निकलने का वीडियो वायरल किया तो, किसी ने वाटर पार्क के अंदरअपने सर फूटने का वीडियो डाल कर वहां की जानलेवा  स्थिति के बारे में बताया |

 *संचालक की कोई जिम्मेदारी नहीं*

 सोशल मीडियामे वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि वाटर पार्क में आमजनो के चोट लगने के बाद वाटर पार्क संचालक की कोई जवाबदारी नहीं होती है यह कहते हुए वहां के स्टाफ का वीडियो भी उस मे दिखाई सुनाई पड़ता है, वाटर पार्क में चोट से ग्रसित लोगों को खून बंद करने के लिए हल्दी लगाई जाती है, और ऊपर से पट्टी बांध कर वाटर पार्क से बाहर कर दिया जाता है ताकि घटना की अन्य लोग न देख सके, जबकि वाटर पार्क संचालक को स्वास्थ्य विभाग से जो एन. ओ. सी. दी गई है उसकी शर्त यह है कि वाटर पार्क में  एक तैराक तैनात किया जाएगा, साथ मे एक कंपाउंड होगा जो फास्ट ट्रीटमेंट देगा और चोटिल लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एक एंबुलेंस भी रखना होगा लेकिन संचालक गैर इरादातन हत्या के आरोपित रहीश खान द्वारा सारे नियम कानून को दरकिनार कर  सिर्फ और सिर्फ पैसे के लिए आमजन के  स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने मे अभी भी उतारू है |


 *बदबूदार पानी और टूटी हुई टाइल्स दे रही है दुर्घटना को अंजाम * 


 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सकरा स्थित वॉटर पार्क मे कई दिनों तक पानी न बदलने के कारण  उसमें गटर से भी गंदी बदबू आती है, जिससे कई लोगों को इस वाटर पार्क में नहाने के बाद स्क्रीन जैसी समस्या भी आती है, वाटर पार्क में समय समय पर पानी न बदलने का कारण पानी मे डालने वाला महंगा केमिकल है, वाटर पार्क संचालक पैसे बचाने के चक्कर में समय पर गन्दा पानी नहीं बदलता है | 
 वाटर पार्क के अंदर टूटी हुई टाइल्स जो की कइयों के हाथ पैर सर पर गहरे जख्म बना दी है कई दिनों से इस घटना को वाटर पार्क संचालक देख रहा है पर उसको बदलने के लिए वाटर पार्क को 2 से 3 दिन तक बंद करना पड़ेगा जिससे उसको नुकसान होगा, इसी कारण से वाटर पार्क के अंदर टूटी टाइल्स को नहीं बदला जा रहा है और ग्राहक चोटिल हो रहे है |