अनूपपुर : कॉग्रेस का भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर : कॉग्रेस का भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के बगल में निर्माणाधीन जिला कांग्रेस कार्यालय मे 07 मार्च को भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया जहाँ पर कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा देश व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार के अडानी के पक्ष में नीति की पोल खोलकर रख दी है। गहरे आर्थिक संकट के समय में पीएम मोदी देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेचने पर तुले हैं। देश की विदेश नीति को झुका रहे हैं और एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। भाजपा सरकर केवल जुमले बाजी की सरकार है, चाहे काले धन की बात हो, या विदेशों से धन वापसी की बात हो हर बात जुमलेबाजी रही है , भाजपा की पार्टी व्यापारियों की पार्टी है, देश की जीडीपी लगातार गिर रही है, भारतीय अर्थव्यवस्था का गिरते ग्राफ का जिम्मेदार कोरोना को जिम्मेदार बता रही, आम जन व गरीबो का पैसा कारपेट को दे रही है, आज त्योहारों में बाजारों से भीड़ गायब हो गई, जिसका कारण देश और प्रदेश की गिरती अर्थव्यवस्था है, वही विश्वासनाथ सिंह कुंजाम ने कहा की भाजपा केवल झूठ बोलती है, देश और प्रदेश का अर्थव्यवस्था खराब कर रखी है, विदेशों से पैसे लाने के बहाने नोट बंदी कर अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है, वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी ने कहा की भाजपा धर्म जाति, के नाम पर केवल बरगला रही है, उनके पास जनता की सेवा के कोई मुद्दे नहीं है, वही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीवेन्द्र सिंह, ने कहा की कांग्रेस गरीबों की पार्टी थी के उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सदैव कार्य करती है लेकिन भाजपा सरकार कुछ कारपोरेट लोगों की पार्टी बनकर रह गई है एलआईसी का पैसा स्टेट बैंक का पैसा उन्हें देकर सरकारी खजाने को खत्म कर रही है, कोल इंडिया का पैसा अदानी अंबानी को दे कर रखा है, दीपक पांडेय ने मोदी सरकार की खामोशी पर सवाल उठाए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा में अदानी और अंबानी को दिए गए पैसों के बारे में जवाब देना चाहिए,इस अवसर सतेंद्र स्वरूप दुबे व संजय सोनी ने भी अपने विचार रखे, धरना प्रदर्शन मे मंच का संचालन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम खेलावन राठौर ने किया इस धरना प्रदर्शन मे कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, प्रेम कुमार त्रिपाठी, विश्वनाथ सिंह कुंजाम, जीवेन्द्र सिंह, रामखेलावन राठौर, मुकेश शर्मा, कल्लू सिंह, दीपक पांडेय,सतेंद्र स्वरूप दुबे, वेदक पटेल, संजय सोनी, मो अहसान अली,अजय यादव, राम साजीवन गौतम, डी एस राव, मो इलियास मंसूरी, जीतेन्द्र सोनी, भूरा यादव,राजन राठौर, मनोज पटेल, सचिन सोनी,आशीष वर्मा, आदि कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |