अनूपपुर कोतवाली में शांति समिति की बैठक संपन्न

अनूपपुर कोतवाली में शांति समिति की बैठक संपन्न
अनूपपुर / कोतवाली थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी दीप सिखा भगत ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान कोतवाली निरिक्षक अरविन्द जैन ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। अंजुमन के सदर सलीम निजामी ने बकरीद की नमाज का वक्त प्रातः 7:30 बजे होने की जानकारी दी गई, इस दौरान थाना कोतवाली परिसर में एसडीम एसडीओपी, तहसीलदार, सीएमओ, यातायात थाना प्रभारी, नगर पालिका अध्यक्ष शांति समिति के सदस्यों एवं मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।